ना मांगा OTP, ना ही Bank Detail सिर्फ miss call कर उड़ाए 50 लाख, आपके पास भी कई बार Missed Call, ब्लैंक कॉल आते होंगे। आप फोन पर हेलो-हेलो करते रहते हैं और दूसरी तरफ से कोई कुछ नहीं बोलता है। थोड़ी देर कोशिश करके आप भी फोन रख देते हैं। आप यकीनन इस तरह की कॉल्स आने को लाइटली लेते होंगे...लेकिन ये मिस्ड कॉल आपका बैंक खाता खाली कर सकता है। दरअसल,मिस्ड कॉल के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के एक सिक्योरिटी एजेंसी के निदेशक ने साइबर फ्रॉड का अनोखा मामला दर्ज करवाया है, जिसमें बिना OTP के ही मिस्ड कॉल से हैकर्स ने उनके खाते से 50 लाख रुपये उड़ा लिए।
#CyberCrime #FakeCalls #cyberfraud